Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

Raipur City Crime: रायपुर में बाइक बोट स्कैम के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी होगा पर्दापाश

Raipur City Crime: रायपुर। ओला-उबेर की तर्ज पर चलाए गए ‘बाइक बोट स्कीम’ के जरिए देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना संजय भाटी सहित तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रायपुर के अखिल कुमार बिसोई की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में 2019 में धोखाधड़ी का मामला (अपराध क्रमांक 463/2019, धारा 420, 406, 34 भादवि) दर्ज हुआ था।

Raipur City Crime: कैसे हुई गिरफ्तारी

मामले की जांच के दौरान रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि संजय भाटी, करणपाल सिंह और राजेश भारद्वाज राजस्थान की भरतपुर/जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। इसके बाद कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और रायपुर लाकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Raipur City Crime: क्या है बाइक बोट स्कैम

आरोपियों ने 2017 में M/s Garvit Innovative Promoters Ltd. के नाम से बाइक बोट स्कीम शुरू की थी। इसमें लोगों को हर बाइक के लिए 62,100 रुपये जमा करने को कहा जाता था, और बदले में हर महीने 9,765 रुपये का मुनाफा देने का लालच दिया जाता था। हजारों लोग इस झांसे में आ गए और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इस स्कीम में लगा दी। लेकिन कुछ महीनों बाद ही भुगतान बंद हो गया, और निवेशकों के पैसे डूब गए।

Raipur City Crime: 2800 करोड़ की ठगी, 200 से ज्यादा केस

मुख्य आरोपी संजय भाटी के खिलाफ देशभर में 200 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में 150, राजस्थान में 50, मध्यप्रदेश में 6 और गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, नागपुर, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी केस दर्ज हैं। इसके अलावा धारा 138 NIA एक्ट के तहत 1500 से ज्यादा मामले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस गिरोह की संपत्तियों को जब्त किया है। इस स्कैम में 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button