नई दिल्ली

Proud of Indian Dress : सलवार सूट पहने कपल को रेस्टोरेंट में नहीं दिया प्रवेश…! CM ने लिया संज्ञान…जांच के दिए आदेश

नई दिल्ली, 09 अगस्त। Proud of Indian Dress : दिल्ली में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल का आरोप है कि सूट-सलवार और पैंट टीशर्ट में होने की वजह से उन्हें पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में घुसने से रोक दिया गया। जिसके बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर रोक का वीडियो सामने आया है। जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। जिसपर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दे दिए। बहरहाल, यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं : कैबिनेट मंत्री

वहीं, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीतमपुरा में रेस्टोरेंट की जो घटना हुई है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भारतीय परिधान या हमारे पहनावे को लेकर इस तरह का व्यवहार सिर्फ वही कर सकता है जो भारतीय नहीं हो। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय पहनावे और संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास करती है। इस तरह का व्यवहार सिर्फ ब्रिटिशर्स या गोरे करते थे। इस घटना के ऊपर सरकार कार्रवाई करेगी।

माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होगा

हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल ने एक वीडियो के माध्यम से माफी माँगी और स्पष्ट किया कि वहां कोई कपड़े आधारित नीति नहीं है। उन्होंने भीड़ और बिना बुकिंग स्थितियों को इस घटना का संभावित कारण बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर एक नोटिस लगाया है, जिसमें यह लिखा है कि भारतीय पारंपरिक पोशाक में आने वाले मेहमानों का स्वागत है।रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय पोशाक में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष डिस्काउंट की घोषणा की गई है।

मालिक ने रेस्टोरेंट के बाहर लगाया नोटिस

रेस्टोरेंट के मैनेजर द्वारा माफी मांगने के सवाल पर सिरसा ने कहा कि माफी मांगने से कानून का मामला खत्म नहीं होता, जो भी कानूनी कार्रवाई इस मामले में बनती होगी वो की जाएगी। देश की राजधानी के अंदर इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button