रायपुर। Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 23 अप्रैल से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राजस्थान के अलावा छग के जांजगीर और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।
Prime Minister Narendra Modi: पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
मोदी दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम का विमान लैंड करेगा।
2.10 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
2:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड जांजगीर-चांपा में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा।
2.45 बजे बाराद्वार में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
3:30 बजे बाराद्वार से होंगे रवाना होकर 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से करेंगे टेक ऑफ।
शाम 4:50 बजे धमतरी हेलीपैड में हेलीकॉप्टर करेगा लैंड।
हेलीपेड से तुरंत श्याम तराई गांव रवाना होंगे।
शाम 5: से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
सभा के तुरंत बाद रवाना होकर शाम 5:55 पर धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड।
शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से राजभवन सड़क मार्ग से रवाना होकर6.45 बजे राजभवनपहुंचेंगे।
पीएम मोदी रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दूसरे दिन 24 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे राज भवन से पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे।
सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे। 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर उनका विमान करेगा लैंड।
10:40 बजे अंबिकापुर से सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज जाएंगे।
10:45 से 11:25 तक आम सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी।
12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।