
मुंगेली। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे पुलिस आरक्षक राकेश डहरिया को एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक राकेश डहरिया 30 वर्ष की हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। मंगलवार सुबह वे अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से मुंगेली की ओर लौट रहे थे। कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राकेश को संभलने का मौका नहीं मिला, और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पथरिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात ट्रक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और चालक की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।