
रायपुर, 09 सितंबर। Murder of Young Man : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पचेड़ा में अवैध संबंध के शक में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पवन कुमार ने हेमलाल मिर्चे की हत्या टंगिया (कुल्हाड़ीनुमा धारदार हथियार) से हमला कर की।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान पवन कुमार ने हेमलाल पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर और गले पर गहरे घाव लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
अवैध संबंध का शक बना हत्या की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पवन को अपनी पत्नी और हेमलाल के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पवन कुमार को हिरासत में ले लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद ग्राम पचेड़ा में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।