Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

PM Modi RSS Headquarters visit: RSS मुख्यालय स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केशव बलिराम हेडगेवार को अर्पित की पुष्पांजलि,RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद

नागपुर। PM Modi RSS Headquarters visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नागपुर पहुंचे। जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। PM मोदी ने RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ने दीक्षाभूमि का दौरा किया। हिंदू नववर्ष पर होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

PM Modi RSS Headquarters visit: इसके बाद उन्होंने दीक्षाभूमि पहुंचकर मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।। बता दें कि दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। साथ ही माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी।

PM Modi RSS Headquarters visit: इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड लोटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और यूएवी के लिए रनवे फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां 33,700 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button