
ग्वालियर: देश के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को घंटाभर इंतजार करना पड़ गया। इसका कारण था दिल्ली में खराब मौसम (Delhi Weather), जिस कारण विमान को उड़ने के लिए क्लियरेंस देरी से मिल सका।
पीएम यहां अशोकनगर जिले में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनकी ग्वालियर में ट्रांजिट विजिट थी। दोपहर में लगभग दो बजे उनका विशेष विमान ग्वालियर महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। इसी कारण इससे 15 मिनट पहले सिविल एयरपोर्ट से बेंगलुरू की फ्लाइट को रवाना करना पड़ा।
शाम को पीएम के अशोकनगर से लौटने के बाद ग्वालियर एयरबेस से शाम लगभग साढ़े छह बजे रवानगी तय थी, लेकिन क्लीयरेंस घंटे भर बाद मिल सका। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे उनका विमान दिल्ली के लिए रवाना हो सका। इस दौरान स्थानीय प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहीं। अधिकारियों के अनुसार, घंटाघर पीएम विमान में ही मौजूद रहे।
एक फ्लाइट 15 मिनट पहले रवाना तो मुंबई की फ्लाइट को थोड़ा रोकना पड़ा
ग्वालियर से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट को 15 मिनट पहले एक बजकर 45 मिनट पर रवाना कर दिया गया। वहीं मुंबई के लिए जाने वाली फ्लाइट को भी थोड़ी देर रोकना पड़ा। पीएम के विमान के आने के बाद ही रवाना किया गया। विमानतल पर यात्रियों को थोड़े विलंब की सूचना दे दी गई थी।