
Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले बाद शनिवार को सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन में सेना को पांच AK-47 के साथ बड़े पैमाने पर गोला बारूद में मिला है। भारतीय सेना और एसओजी (कैंप माछिल) ने स्पेशल इंटेलिजेंस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेदोरी नाला मुश्ताकाबाद माछिल के जंगलों में जॉइंट ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को तलाशी में 5 एके-47 राइफल, 8 एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 गोला-बारूद के 660 राउंड, एक पिस्तौल राउंड और एम4 गोला-बारूद के 50 राउंड मिले हैं।
Pahalgam Terror Attack: इन अभियानों के तहत अनंतनाग जिले में विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए हैं। आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अब तक लगभग 175 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि लश्कर के आतंकी घने जंगल में छुपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन से बचने के लिए हथियार और दूसरे सामान छोड़कर भागे हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जानें गई थीं।