नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों से लोग रोजगार और नौकरी की तलाश में कनाडा रूख करते हैं। कई लोगों का मानना है कि यहां पर नौकरी और रोजगार के तमाम अवसर हैं। हालांकि, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कुछ और ही दिखा रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DLWEQQWPbt9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4641660f-4581-4382-93e6-7212cef74818&ig_mid=F1652CA5-6448-431C-A7EA-3DF55DD3AD71
दरअसल, कनाडा में रहने वाली एक भारतीय महिला ने इंस्टाग्राम पर नौकरी मेले के बाहर आवेदकों की लंबी कतार का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केवल कुछ पदों की नौकरी के लिए सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस सोशल मीडिया क्लिप में वह महिला कई भारतीयों के बीच एक आम धारणा को संबोधित करते हुए कहती हैं कि विदेशी देश प्रचुर मात्रा में नौकरी के अवसर और बेहतर जीवन शैली की गारंटी देते हैं, और इसे कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के सामने आने वाली चुनौतीपूर्ण वास्तविकता से अलग करती है।
अपना भारत सबसे अच्छा’
इस वीडियो क्लिप में महिला कहते हुए नजर आती है कि दोस्तों, हमारे जो भारतीय दोस्त या रिश्तेदार हैं, उन्हें लगता है कि कनाडा में बहुत सारी नौकरियां और पैसे हैं, उन्हें यह वीडियो दिखाना चाहिए।
महिला ने अपने वीडियो में रोजगार मेले के बाहर नौकरी मांगने वालों की लंबी कतार दिखाती है। महिला ने कहा कि नौकरी का अवसर बुनियादी इंटर्नशिप के लिए है और केवल 5 से 6 लोगों को काम पर रखा जाएगा। महिला कहती है, “यह कनाडा की सच्चाई है। अगर आप इसके लिए तैयार हैं, तो कनाडा आ जाइए-नहीं तो भारत बेहतर है।