
कोरबा। 2008 बैच की जुझारू और कर्मठ महिला निरीक्षक मंजूषा पांडे का निधन पुलिस परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी गहरी क्षति है। वे लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन आख़िरी समय तक उनका साहस और मुस्कान सबके लिए प्रेरणा बनी रही।
बाल्को, कोरबा में टीआई रहते हुए मंजूषा पांडे ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता से कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और पुलिस सेवा में उनका योगदान आज भी लोगों की यादों में ताज़ा है।
हरदी बाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की धर्मपत्नी होने के साथ-साथ, वे अपने शुभचिंतकों और परिवार के लिए शक्ति का स्तंभ थीं। उनके निधन की खबर ने पुलिस महकमे और जानने-वालों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
मंजूषा पांडे की स्मृतियाँ हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी और उनका संघर्ष व कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।