Featuredदेशसामाजिक

NOTAM issued on Pakistan border: पाकिस्तान सीमा पर NOTAM जारी, मॉक ड्रिल के बीच भारत करेगा हवाई युद्धाभ्यास, आसमान पर गरजेंगे राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 विमान

NOTAM issued on Pakistan border: नई दिल्ली। भारत ने कल यानी बुधवार 7 मई को भारत पाकिस्तान सीमा पर हवाई युद्धाभ्यास के लिए NOTAM जारी किया है। भारतीय वायुसेना कल से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी। इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित कई लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। दरअसल, कल भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कई जिलों में मॉक ड्रिल हो सकती है, ऐसे में भारत ने पहले ही नोटम जारी कर दिया है।

NOTAM कब जारी किया जाता है

1.मिसाइल परीक्षण होना हो

2.लड़ाकू विमान अभ्यास हो

3.सुरक्षा कारणों से हवाई क्षेत्र बंद किया जाना हो

4.राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा हो

5.किसी आपातकालीन स्थिति की तैयारी हो

NOTAM issued on Pakistan border: इससे न सिर्फ हवाई यातायात को सुरक्षित रखा जाता है बल्कि यह दुश्मन के लिए एक कड़ा संदेश भी होता है कि भारत हर स्थिति के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button