कोरबा

NKH Hospital ने मनाया 11वां स्थापना दिवस…! संकल्प-समाज को मिले सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं

सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव

कोरबा, 14 अक्टूबर। NKH Hospital : न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एन.के.एच.) सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी 11वीं वर्षगांठ पर स्थापना दिवस सादगी और संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने कोरबा के नागरिकों के विश्वास, स्नेह और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह दोहराया कि भविष्य में भी एन.के.एच. सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं समाज को प्रदान करता रहेगा।

11 वर्षों की सेवा का सफर

एन.के.एच. की स्थापना 13 अक्टूबर 2014 को डॉ. एस. चंदानी द्वारा कोरबा में की गई थी, जब उन्होंने इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को महसूस किया और समाज के लिए कुछ सार्थक करने का संकल्प लिया। सीमित संसाधनों में शुरू हुआ यह अस्पताल आज क्षेत्र का एक विश्वसनीय सुपरस्पेशलिटी सेंटर बन चुका है।

ये है सेवाएं 

24×7 ट्रामा एवं आपातकालीन सेवाएं। अत्याधुनिक आई.सी.यू. और क्रिटिकल केयर यूनिट। हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब। विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम। प्रशिक्षित नर्सिंग और सहयोगी स्टाफ। कम खर्च में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा। अस्पताल का मानना है कि मरीजों की संतुष्टि ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है।

समर्पण का संकल्प

डॉ. एस. चंदानी ने कहा, यह यात्रा समाज के सहयोग और विश्वास के बिना संभव नहीं थी। एन.के.एच. परिवार आगे भी जनसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए कार्य करता रहेगा।

स्थापना दिवस पर डॉक्टर एस. चंदानी, वंदना चंदानी और डॉ. एस. पालीवाल ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की।
इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख डॉक्टरों एवं स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. चंदा भट्ट, डॉ. नागेंद्र बागरी, डॉ. संजना सक्सेना, डॉ. रिया दुबे सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।

सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव

एन.के.एच. द्वारा नियमित रूप से, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, ग्रामीण व शहरी हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि हर व्यक्ति को गरिमा, समानता और विश्वास के साथ उपचार मिल सके।

न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने यह साबित किया है कि जब सेवा भावना और आधुनिक तकनीक का संगम होता है, तो चिकित्सा सेवा केवल इलाज नहीं, बल्कि समाज को स्वस्थ बनाने का मिशन बन जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button