Breakingछत्तीसगढ़

IED Dump Recovered : गरियाबंद ब्रेकिंग…! सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी…नक्सलियों का IED डंप बरामद…तीन जगहों पर छिपाया गया था विस्फोटक सामग्री

ग्रामीणों की सतर्कता और सटीक खुफिया जानकारी की वजह से संभव

गरियाबंद, 06 सितंबर। IED Dump Recovered : नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस बल और ई-30 ऑपरेशन टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक और हथियारों का बड़ा डंप बरामद किया है। यह कार्रवाई मैनपुर थाना अंतर्गत गोबरा पहाड़ी जंगल में अंजाम दी गई।

इस ऑपरेशन के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर सर्च किया गया और नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से डंप किए गए खतरनाक IED बम, बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई।

बड़ी साजिश थी तैयार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह डंप गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों द्वारा छिपाया गया था। इसका उपयोग सुरक्षा बलों और आम ग्रामीणों को निशाना बनाने की योजना के तहत किया जाना था।

गरियाबंद SP निखिल राखेजा ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा, सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ी घटना को रोका गया है। बरामद सामग्री से यह स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी हिंसक कार्रवाई की फिराक में थे। आगे की जांच और तलाशी अभियान जारी है।

ऑपरेशन की सफलता

यह सफलता स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और सुरक्षा बलों की सटीक खुफिया जानकारी की वजह से संभव हुई है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब और तेज़ कर दिया गया है ताकि अन्य किसी संभावित डंप या साजिश का भी जल्द पर्दाफाश हो सके। गरियाबंद में नक्सली मंसूबों को नाकाम कर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम है। सवाल यह भी है कि लगातार शांति वार्ता की बात करने वाले नक्सली अब भी घातक हमलों की तैयारी क्यों कर रहे हैं।

बरामद सामग्री 

  • IED बम (स्टील कंटेनर में तैयार)
  • 57 फटाखा बम
  • नक्सल साहित्य और दस्तावेज
  • नक्सली वर्दी
  • सिंगल शॉट बैरल हथियार
  • IED बनाने का कच्चा सामान
  • अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button