शक्ति।नए कानूनों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए सोमवार को नगरदा थाना प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को कानून में हुए बदलाव की जानकारी दी गई।
बता दें नगरदा पुलिस द्वारा नए कानून की जानकारी देने के लिए थाना परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया,जहां भाजपा के पूर्व विधायक खिलावन साहू और क्षेत्र की जनता मौजूद रही। थाना प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी ने बताया,कि नए कानून की कई धराओं में बदलाव हुए हैं जबकि आम जनता को नए अधिकार भी दिए गए हैं, जिसके बारे में उन्हें जानकारी दी गई।
डॉ खिलावन ने कहा कि नए कानून में ऐसी कई बातें है,जो आम जनता के हित में है। उन्होंने बताया,कि अब आम जनता देश के किसी भी कोने में रहकर स्थानीय पुलिस थाना और चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे हस्ताक्षर के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नए कानून के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दिया गया इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।