छत्तीसगढ़

Mohad Firing Incident : मुख्य आरोपी मनोज सिकरवार ग्वालियर से गिरफ्तार…आई-20 कार जब्त

अब तक 9 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

राजनांदगांव, 15 जुलाई। Mohad Firing Incident : जिले के मोहड़ गांव में 11 जून 2025 को हुए अवैध रेत खनन के विरोध में गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज सिकरवार उर्फ फल्ली उर्फ मनू को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आई-20 कार (MP 07 CG 1155) जब्त की है।

आरोपी को विशेष न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों, जिनमें संजय सिंह बघेल भी शामिल हैं, की तलाश में पुलिस ने विशेष टीमें तैनात की हैं।

क्या हुआ था 11 जून को?

यह घटना 11 जून की शाम 7:00 से 7:30 बजे के बीच मोहड़ गांव में शिवनाथ नदी किनारे हुई। ग्रामीणों ने जेसीबी से अवैध रेत खनन के लिए बनाए जा रहे रैंप का विरोध किया, जिस पर 7-8 हमलावरों ने हवाई फायरिंग और हमला कर दिया।

इस हमले में ग्रामीण रोशन मंडावी गंभीर रूप से घायल हुए, गोली उनके गले को छूती हुई निकल गई। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जितेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू भी हमले में जख्मी हुए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद बसंतपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 351(5), आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई।
घटनास्थल से जब्त सामग्री 

  • तीन खाली कारतूस
  • एक बुलेट का अगला हिस्सा
  • एक जेसीबी मशीन
  • एक हाईवा वाहन

SP मोहित गर्ग के निर्देशन में बनी पांच विशेष टीमों ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, इंदौर और झांसी में लगातार दबिश दी।

अब तक गिरफ्तार आरोपी 

  1. भगवती निषाद (जेसीबी चालक, दुर्ग)
  2. संजय रजक (मोहड़, राजनांदगांव)
  3. अभिनव तिवारी (सोमनी)
  4. अतुल सिंह तोमर
  5. जितेंद्र नारौलिया
  6. अमन सिंह परिहार
  7. कृष्णा गुर्जर (ग्वालियर)
  8. अभय सिंह तोमर (भिंड)
  9. मनोज सिकरवार (मुरैना) -नवीन गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं और जल्द ही सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button