रायपुर। Mahadev Satta: महादेव सट्टा एप मामले में गुरुवार को एसीबी,ईओडब्लू की आधा दर्जन टीमों ने सुबह से पूरे प्रदेश में छापेमारी शुरू की है। टीमें राजधानी के साथ कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग ,बिलासपुर में एप से जुड़े लोगों को घेरा है। इनमें से अधिकांश सराफा कारोबारी बताए गए हैं।
Mahadev Satta: बता दें कि यह पहली बार है जब आनलाइन सट्टे मामले में सराफा कारोबारियों की संलिप्तता सामने आई है । यह कार्रवाई, इस मामले में जेल बंद चंद्रभूषण वर्मा और अन्य लोगों से अब तक हुई पूछताछ के मुताबिक कि गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
जिनके यहां छापेमारी चल रही है उनमें ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी हैं। वहीं, महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंची है। इसके अलावा दुर्ग में सराफा व्यापारी सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और निवास पर सुबह-सुबह पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ पूछताछ कर रही है।