भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य परिवहन विभाग यानि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने का मतलब है कि जैसे ही सौरभ शर्मा भारत आएगा, जांच एजेंसी सीधे उसे शिकंजे में ले लेंगी। इसके बाद बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा। लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि सौरभ आखिर भारत आएगा ही क्यों?
आपको बता दें कि यह वही सौरभ शर्मा है जिसके ठिकानों पर आयकर विभाग और लोकायुक्त ने कार्रवाई करके करोड़ों रुपये की नकदी और कार से 42 किलो सोना और 2 क्विंटल से ज्यादा चांदी सहित कई संपत्तियां बरामद की हैं।
लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला
गौरतलब है कि सोना और नकदी सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद ही आयकर विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने के दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की गई। अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।