
कवर्धा। कबीरधाम जिले में दूल्हा बने एक हेड कांस्टेबल को शादी के मंडप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से पैसे लिए, लेकिन न तो नौकरी दिलाई और न उनके पैसे वापस किए। प्रधान आरक्षक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8.20 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। मजे की बात यह है कि इस जवान के खिलाफ दैहोक शोषण का मामला भी दर्ज किया गया है।
शादी के मंडप से गिरफ्तार प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि उसने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 8.20 लाख रुपए लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाकर उनके साथ ठगी की। इतना ही नहीं, आरोपी ने आरक्षक बनाने के लिए पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण भी किया।
गिरफ्तार प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह SIB शाखा में तैनात है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने दो लोगों को पुलिस में आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का पहले सब्जबाग दिखाया और नौकरी दिलाने के लिए दोनों से 8.20 लाख रुपए उगाहे। ठगी के शिकार हुए मुकेश मरकाम को प्रधान आरक्षक ने नौकरी नहीं दिलाई। वहीं, आरक्षक बनाने का सब्जबाग दिखाकर युवती का शारीरिक शोषण भी किया।
शादी के मंडप से पुलिस ने उठाया
पीड़ित मुकेश मरकाम और पीड़ित युवती की शिकायत पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने दूल्हा बने आरोपी प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहां देर शाम प्रधान आरक्षक की बारात निकलने वाली थी।
शारीरिक शोषण और ठगी के आरोप में दर्ज हुआ केस
कवर्धा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान आरक्षक के विरुद्ध महिला थाने में युवती के साथ शारीरिक शोषण और नौकरी दिलाने नाम पर 8.20 लाख रुपए ठगी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।