कोरबा। अपनी सफलताओं के झंडे गाड़ते ऊर्जा नगरी कोरबा की दो फाइटर बेटियां नेशनल चैलेंज में प्रदेश का गौरव बनने को तैयार हैं। वे कर्नाटक में चल रहे खेलो इंडिया अस्मिता लीग ताइक्वांडो में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इनमें होनहार ताइक्वांडो गर्ल पूर्वी और शगुन शामिल है, जो कैडेट वर्ग से यह चैंपियनशिप फतेह करने चुनौती पेश करेंगी।
खेलों इंडिया अस्मिता लीग का आयोजन भारतीय खेल विकास प्राधिकरण (साईं) एवं ताईक्वाडो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। स्पर्धा का नेशनल राउंड 18 से 20 नवम्बर के मध्य आर एन सेठी इंडोर स्टेडियम धारवाड़ कर्नाटक में किया जा रहा है। इस स्पर्धा के लिए ज़िले की दो फाइटर बेटियों ने गुजरात के बड़ोदरा ज़िले में हुए फ़ेस 1 की प्रतियोगिता में खुद को साबित कर अपनी जगह पक्की की थी। अब दोनों खिलाड़ी धारवाड़ में चुनौती पेश करने अपने कोच और कोरबा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव लोकेश राठौर के साथ रवाना हुई हैं। रामलखन कंवर की होनहार बेटी पूर्वी कंवर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में 8वीं की छात्रा है। वह केटेड वर्ग से अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में देश भर के खिलाड़ियों के मध्य खेलेगी। इसी तरह परमानंद जांगड़े की सुपुत्र शगुन न्यू एरा स्कूल में आठवी कक्षा में की छात्रा है और वह भी कैडेट वर्ग से ओवर 59 किलोग्राम वजन में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी। दोनों खिलाड़ियों से छत्तीसगढ़ को काफ़ी उमीद है। इनके चयन पर छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव, महासचिव अनिल द्विवेदी, ज़िला ताईक्वाडो के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने शुभकामनाएँ दी है।
पूर्वी के नाम दर्ज हैं कई खिताब
होनहार खिलाड़ी पूर्वी ने काफी कम आयु में ही अपने नाम कई खिताब दर्ज किए हैं। वर्ष 2023 के सब जूनियर नेशनल कटक में उसने छत्तीसगढ़ के लिए कांस्य पदक जीता। इसी तरह वर्ष 2024 के नेशनल विशाखापटनम में राज्य के लिए भी कांस्य पदक अपने नाम किया। पूर्वी ने वर्ष 2024 के स्कूल नेशनल विदिशा में स्वर्ण पदक जीता और सबसे खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी 8 साल बाद स्वर्ण पदक जीत राज्य का मान बढ़ाया है।
काफी कम वक्त में शगुन ने भी किया कमाल
फाइटर गर्ल शगुन ने काफी कम समय में कई राष्ट्रीय इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ लोहा मनवाया है। अपनी काबिलियत साबित करते हुए उसने खेलों इंडिया लिए आज राज्य टीम में अपनी जगह बनाई है। उसने कहा कि इस चैंपियनशिप में कोरबा और छत्तीसगढ़ का दबदबा कायम करने वह तैयार और उत्साहित है।