
कोरबा। विद्युत वितरण विभाग ने मानसून पूर्व मेंटेनेंस लिए बिजली बंद करने की सूचना जारी की हैं। जारी सूचना के मुताबिक शहर के रताखार मिशन रोड फीडर में सुबह 7 से 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

बात दें कि बिजली विभाग ने मानसून पूर्व मेन्टेन्स के लिए बिजली बंद करने की सूचना जारी करते हुए कल सुबह यानी गुरुवार को राताखार मिशन रोड फीडर में कल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 1 बजे तक मेन्टेन्स किया जाएगा। राताखार फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र राताखार, मिशन रोड,मिशन चर्च, सर्वमंगला रोड के आस पास के क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।