![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0019-780x470.jpg)
कोरबा। वार्ड क्रमांक 05 इस बार एक अलग चुनावी रंग में नजर आ रहा है, जहां भाजपा ने युवा नेता भुनेश्वर देवांगन को मैदान में उतारकर चुनावी माहौल को नई दिशा दे दी है।
शुरुआत से ही युवा अनुभवी और गणमान्य नागरिकों के नेतृत्व में भुनेश्वर देवांगन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और यही वजह है कि उनका कारवां दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है। सुशासन का संकल्प और स्वच्छ छवि ने वार्ड में भाजपा की स्थिति को मजबूत कर दिया है।
बता दें कि मोहल्ले की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक हर तरफ भाजपा की गूंज सुनाई दे रही है। चुनावी चर्चा में हर कोई यही कह रहा है कि इस बार वार्ड 05 में बदलाव नहीं, भरोसे की जीत होगी। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के दिग्गज नेता भी वार्ड पहुंचे और भुनेश्वर देवांगन के समर्थन में रैली कर जनता से मतदान की अपील की।