कोरबा। सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र यादव को एसपी ने बिना हेलमेट स्कूटी ड्राइव करते देख लिया तो उन्हें यातायात नियम का उलंघन करने की की बात कहते चालान भरने की निर्देश दिया। एसपी सिद्दार्थ तिवारी के निर्देश का मान रखते हुए चौकी प्रभारी ने पांच सौ का चालान जमा कराया है।
बता दें कि कड़क कप्तान सिद्दार्थ तिवारी लगातार बेसिक पुलिसिंग को धार देते हुए बिगड़ैल पुलिसकर्मियों पर करवाई कर रहे है। रविवार को डीजल चोरो से तर जुड़ने क बाद आज सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को बिना हेलमेट स्कूटी चलते पकडे जाने पर पांच सौ का जुर्माना ठोका है। एसपीके निर्देश पर ऐसे ने अपने ही चौकी में पांच सौ कहालान जमा कराया है।
घर से जा रहा था चौकी – जितेंद्र यादव
सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि घर से चौकी स्कूटी में बिना हेलमेट आ रहा था। इस दौरान एसपी साहब की नजर पड़ी तो तुरंत फोन कर यातायात नियम के उलंघन करने पर चालान जमा करने को कहा, साहब के निर्देश पर पांच सौ रूपये का चालान जमा किया हूँ।