
कोरबा। रामपुर विधानसभा के झींका से हो रहे अवैध रेत खनन पर रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है अगर एक सप्ताह के भीतर रेत तस्करी बंद नही हुई तो वे खुद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में चल रहे रेत तस्करी पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए अवैध रेत खनन पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की मांग की है। एमएलए के पत्र के बाद मड़वारानी के पास झींका से कर रहे रेत तस्करों में खलबली मच गई है। सूत्रधार की माने तो भाजपा के मंत्री के करीबी लोगो ने सत्ता के नशा में झीका से रेत खनन कर अडानी पॉवर प्लांट और बालको के एसीसी बैच मिक्स प्लांट में खपा रहे है।