कोरबा । खुशियों का पर्व के दीवाली के अवसर पर कोरबा पुलिस की टीम ने सर्वमंगला मंदिर परिसर में संचालित वृद्धआश्रम पहुंचकर बुजुर्गो के बीच दीवाली की खुशियां बांटी।
बता दें कि गुरुवार को दीपावली पर्व पर कोरबा पुलिस की टीम वृद्धाश्रम पहुंची, जहां उन्होंने वृद्धजनों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी। उन्होंने मिठाइयां, ड्राईफ्रूट, फल का वितरण कर दीपावली मनाई। उन्हें अपनेपन का एहसास कराया और उनका आशीर्वाद लिया। वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने कहा कि पुलिस की मंशा है कि समाज के हर वर्ग के साथ त्योहारों की खुशियां बांटी जाएं।
उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि परिवार से दूर रह रहे इन बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो, इसलिए वह दीपावली मनाने उनके बीच आई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि त्योहार पर बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले यही असली खुशी है।
दीपावली जैसे शुभ अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम आकर वृद्धजनों के साथ समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है। दर्री सीएसपी श्री पाठक ने कहा कि वृद्धजनो आशीर्वाद और उनके साथ दीवाली यादगार रहेगा।