
कोरबा। एनजीटी के रोक लगाने के बाद कुदुरमाल से अवैध रेत खनन पर बवाल हो गया है। ट्रैक्टर चालको में मचे बवाल के बाद उरगा वाले महराज ने रैम्प को जेसीबी से गड्ढा करा दिया है। खबरीलाल की माने तो अब सबके साथ रंजू यादव और राजा गुप्ता के ट्रैक्टर पर भी रोक लग गई है।
बता दें कि प्रतिबन्ध के बावजूद अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन को लेकर आज सुबह-सुबह बवाल मच गया। शहर से लगे सीतामढ़ी और इसके आगे कुदुरमाल में सीधे नदी से रेत निकालने के लिए पहुंचे ट्रैक्टर वालों को लेकर विवाद हुआ है। विवाद बढ़ता देख नदी से रेत निकलने वाले रैम्प को जेसीबी से गड्ढा करा दिया है।अवैध रूप से रेत निकाले जाने का विरोध किया गया और इस बात को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अवैध खनन करने पहुंचे लोगों का विवाद है।