Korba News : मूलभूत समस्याओं को लेकर विपक्षी पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…! बिजली, पानी, सड़क व सफाई को लेकर जताई नाराजगी
सफाई व्यवस्था में भेदभाव और लापरवाही के लगाए आरोप

कोरबा, 24 सितंबर। Korba News : नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में नागरिकों को हो रही बिजली, पानी, सड़क, सफाई और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्षदों ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से विपक्षी पार्षदों ने बताया कि कोरबा नगर निगम प्रशासन जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं है। विपक्षी वार्डों में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।
बिजली संकट से जनता बेहाल
उन्होंने कहा कि, हल्की हवा या बारिश होते ही बिजली बिना सूचना के काट दी जाती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी होती है।अघोषित बिजली कटौती आम हो गई है। स्मार्ट मीटर की अनियमितता, बिजली दरों में वृद्धि और “हाफ बिजली बिल योजना” बंद होने से उपभोक्ता त्रस्त हैं। शहर की कई गलियों और मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइटें बंद या खराब पड़ी हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद इन्हें सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जल आपूर्ति बाधित
निगम क्षेत्र में नियमित और सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। हर सप्ताह तकनीकी कारणों का हवाला देकर जल आपूर्ति रोक दी जाती है। कई वार्डों में सड़कें जर्जर हालत में हैं। छोटे-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है। खासतौर पर वार्ड क्रमांक 38 (चेकपोस्ट ढेंगुरनाला) में मुख्य मार्ग पर कचरा डंप किया जा रहा है, जिससे राहगीरों में रोष है।
सफाई व्यवस्था में भेदभाव
नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अधिकारियों के निरीक्षण वाले दिन ही चयनित वार्डों में सफाई करवाई जाती है, बाकी क्षेत्रों की उपेक्षा की जाती है। नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने आरोप लगाया कि महापौर द्वारा चार माह पूर्व निधन पर अंतिम संस्कार हेतु नि:शुल्क लकड़ी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान कई विपक्षी पार्षद और नेता उपस्थित रहे। जिसमें मुकेश राठौर (पार्षद), डॉ. राम गोपाल कुर्रे (उप नेता प्रतिपक्ष), नारायण कुर्रे, प्रेमलता अविनाश बंजारे, बद्रीकिरण, रवि चंदेल, देवी दयाल सोनी (पूर्व पार्षद), प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, राकेश पंकज (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), बुद्धेश्वर चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।