
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपनी नई युवा टीम का ऐलान कर दिया है। कुल 18 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में संगठन के पुराने चेहरे भी शामिल हैं और नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व पार्षद नवीन अरोरा, जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन और नवदीप नंदा को अहम पदों से नवाजा गया है। वहीं अर्जुन गुप्ता को संवाद प्रमुख बनाकर युवा मोर्चे में नई ऊर्जा लाने की कोशिश की गई है।
जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी का कहना है कि यह टीम आने वाले चुनावी माहौल में संगठन को मजबूती देगी और बूथ स्तर तक काम करेगी।
हालांकि टीम की घोषणा के बाद संगठन में हलचल भी तेज हो गई है। कुछ पुराने कार्यकर्ता, जिन्हें सूची में जगह नहीं मिली, नाराज बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर नए पदाधिकारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आ रहा है।
यानी, किसी को मिला इनाम तो किसी का सपना टूट गया। भाजपा की नई टीम पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।