
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आंख मूंदकर आदेश जारी हो रहें हैं। जिन अफसरो पर निर्वाचन की जवाबदेही है वे भी आंख बंदकर हस्ताक्षर कर रहे हैं ।
मामला बिना अनुमति के मतदान सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की है। पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालो को सो कॉज नोटिस जारी किया । जब आदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो गलती स्वीकार करते हुए जिला सीईओ के दस्तखत से एक संसोधन आदेश जारी किया गया। संसोधन आदेश के बाद चुनाव को करीब से समझने वाले अधिकारी दबी जुबां से कहने लगे है क्या करें भैया पंचायत चुनाव में हो रहे आदेश को लेकर बस यही कहा जा सकता है सब आंख मूंदकर हो रहा है।