
Korba ;छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर पुलिस ने कोयले की अफरा-तफरी के दो मामलों में फरार चल रहे आदतन आरोपी रमाकांत मौर्य उर्फ रोमी मौर्य (39 वर्ष) को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिलासपुर के दयालबंद इलाके का निवासी है और लंबे समय से पुलिस से बचता आ रहा था।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिल कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गेवरा खदान से घुटकू कोल वाशरी के लिए लोड किया गया उच्च गुणवत्ता का कोयला मौर्या कोल डिपो में खाली कर उसमें खराब गुणवत्ता का कोयला मिलाकर वापस भेज दिया गया। इस धोखाधड़ी में वाहन चालक बसंत कुमार, वाहन स्वामी शारदा राठौर, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह और लोचन रजक शामिल थे।
इस मामले पर रतनपुर पुलिस ने पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे दयालबंद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।