Featuredकोरबाक्राइमसामाजिक

Korba: धनगांव सचिव और इस अधिकारी ने निकाले 16 लाख..नए सरपंच वापस करवाएंगे सीसी रोड के नाम पर हुआ बोगस भुगतान…

कोरबा। कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायतों में बोगस भुगतान का खेल लगातार जारी है। ताजा मामला जनपद कोरबा के धनगांव का है जहाँ सरपंच, सचिव और करारोपण ने सांठगांठ कर 16 लाख रुपयों का बोगस आहरण कर लिया है।

 

बता दें कि सरपंच चुनाव के ठीक पहले ग्राम पंचायतों में सरकारी खजाने की जमकर लूट की गई है। सूत्रधार की माने तो कोरबा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धनगांव में सीसी रोड , सरकारी भवन की पोताई और समर्सिबल पंप के नाम पर 49 हजार 900 के हिसाब से बिल बनाकर 16 लाख रुपया निकाला गया है। सूत्र बताते है सरकारी खजाने को लूटने के लिए करारोपण ने प्लान तैयार किया था। सचिव , सरपंच को मैं हूँ न का दम दिखाकर रकम निकलवाया गया। 16 लाख रकम निकलने की जानकारी मिलने के बाद नव नियुक्त सरपंच अब सरकारी राशि गबन की शिकायत करने वाले है।

 

 

इन पंचायतों से भी निकला रकम

 

ग्रामीण अंचल के जानकारों की माने तो जनपद पंचायत कोरबा के बिगड़ैल सचिवो ने अचार सहिंता लगने के पहले  जमकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया है। सूत्रधार की माने तो धनगांव ,माखुरपानी, गढ़ उपरोड़ा, देवपहरी, डोकरमना सहित दर्जनभर पंचायतों में बोगस आहरण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button