
कोरबा। जिले में स्थित वेदांता और बालको कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कंपनी ने अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर प्लांट का अनाधिकृत विस्तार किया है। इतना ही नहीं, डेंगूरनाला प्राकृतिक नाले में हाई टेंशन बिजली पोल खड़ा कर जल स्रोत से छेड़छाड़ की गई है।
आरोप है कि कंपनी ने CSEB की जमीन पर बिना अनुमति आवासीय परिसर बना लिया और भारी वाहनों के लिए अवैध स्टैंड भी तैयार किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सब कुछ प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है, जिसकी वजह से कंपनी लगातार पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एलुमिनियम स्मेल्टर की उत्पादन क्षमता 5.75 एलटीपीए से बढ़ाकर 10.85 एलटीपीए करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए पूर्व में हुई जनसुनवाई में भारी विरोध भी हुआ था, लेकिन आरोप है कि कंपनी अपने निजी लाभ के लिए नियम तोड़ती रही।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने 2023 में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह है कि कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ है और ग्रीन ज़ोन लगातार खतरे में है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन जनता की आवाज़ सुनकर वेदांता और बालको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता है या नहीं।