
कोरबा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने महकमे के कार्यों में कसावट लाने के लिए थानेदारो के प्रभार आंशिक फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक युवराज तिवारी को कुसमुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है। पाली थाना का प्रभार एसआई जितेंद्र यादव को सौंपा गया है।
बता दें कि पुलिस विभाग के कार्यों में कसावट लाने के लिए सख्त कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने। दो थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा के रिलीव होने से कुसमुंडा थाना का थानेदार निरीक्षक युवराज तिवारी को सौंपा गया है। इसी तरह पाली थाना का प्रभार सीएसईबी चौकी प्रभारी रहे एसआई जितेंद्र यादव को दिया गया है।