
कोरबा। शहर के स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन, खोवा व्यवसायी और एक अन्य युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को दहशत और सवालों से भर दिया है। शुरुआती जांच में जो परिस्थितियाँ सामने आई हैं, उनसे यह साफ नहीं हो पा रहा कि मामला रुपए 50 गुना करने वाले किसी खेल से जुड़ा है या फिर इसे किसी योजनाबद्ध सुपारी किलिंग से अंजाम दिया गया है।
युवक का शव जिस हाल में मिला, उससे शक और गहरा हो गया। मौके से तंत्र मंत्र से जुड़े संकेत भी मिले हैं। पास में नींबू और मिर्ची जैसी चीजों का पाया जाना जांच को नए एंगल की ओर ले जा रहा है। पुलिस फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।
CSP भूषण एक्का का बयान
CSP भूषण एक्का ने प्रेस से कहा कि टीम हर पहलू पर काम कर रही है। अब तक मिली जानकारी से ज़हरखुरानी और तंत्र मंत्र जैसे एंगल सामने हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जा सकेगा।



