
कोरबा, 28 अगस्त 2025 | कोरबा जिले में पहली बार विदेशी नशा के शौकिन गिरफ्तार हुए है। सूत्रधार की माने तो शहर के दो रसूखदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिले को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए कोरबा पुलिस का अभियान लगातार तेज़ होता जा रहा है। बीते सप्ताह बनारस से लगभग 19 हजार नशीली टैबलेट की बरामदगी के बाद अब पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत टी.पी. नगर क्षेत्र में चरस की अवैध बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दो आरोपियों — कुनाल सलुजा (24 वर्ष, निवासी टी.पी. नगर) और तुषार लालवानी (निवासी ट्रांसपोर्ट नगर) को उनके ठिकानों से पकड़ा गया।
बरामद सामान
- तीन नग चरस (कुल वजन 16.8 ग्राम, चपाती के रूप में)
- चरस बिक्री से जुड़ी एक डायरी
- रोलिंग पेपर और फिल्टर टिप जैसे आपत्तिजनक सामग्री
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 524/2025, धारा 21(B), एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इन अधिकारियों की भूमिका रही अहम
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) श्री विमल पाठक, सीएसईबी चौकी प्रभारी, और सायबर सेल की अहम भूमिका रही।
आम जनता से अपील
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने निकटतम थाना या चौकी में दें, ताकि समाज को नशे की प्रवृत्ति से मुक्त रखा जा सके।