कोरबा। बीएमएस के सहयोगी भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने सिरकी स्कूल में वृहत पौधरोपण कर पर्यावरण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मण चन्द्रा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति की पूजा से की गई, जिसके बाद वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण के बाद स्कूल के सभागार में एक गोष्ठी हुई, जिसमें लक्ष्मण चंद्रा (अखिल भारतीय प्रभारी, पर्यावरण मंच), टिकेश्वर राठौर (अध्यक्ष, अभाखमसं), और नवीन कुमार क्षत्री (इंजीनियर, दीपका क्षेत्र) ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में विश्व स्तर पर वृक्षों के महत्व और प्लास्टिक के उपयोग से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर ध्यान केंद्रित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा ने की, और इसका संचालन रमेश गुरुद्वान द्वारा किया गया। इस दौरान हास्टल और स्कूल परिसर में 110 पौधों का रोपण किया गया, और पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी स्कूल के विद्यार्थियों को सौंप दी गई। कार्यक्रम की सफलता में दीपका क्षेत्र की टीम मेंबरों और असंगठित मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।