कोरबा। किराए पर वाहनों की बुकिंग कर यात्रा पर जाने वाले अंजान लोगों के साथ कई बार अचानक गुम हो जाने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने जागरुकता की पहल की है। थानेदार चमन सिन्हा थाने में क्षेत्र के चालकों की चौपाल लगाई।
उनसे कहा गया कि जब कभी किसी बुकिंग पर गाड़ी लेकर जाएं, सवारी के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने परिजनों या घर के ग्रुप में भेज दें और उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें। इसी तरह बुकिंग करते समय ही ग्राहक का नाम-नंबर व पता नोट कर लें, ताकि कभी भी किसी अप्रिय स्थिति में उनका पता लगाने के सुराग मिल सकें।
पूर्व में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें चारपहिया वाहन बुक करने वालों के साथ चालक लापता हो गया। कई मामलों में गायब हुए लोगों का पता लगाने में काफी वक्त लगाना पड़ा। ऐसे भी मामले आए हैं, जिसमें गायब होने वाले व्यक्ति का पता तो न चला, बाद में गाड़ी गायब और चालक की लाश वीराने में पड़ी मिली। ऐसी ही घटनाओं की रोकथाम की जुगत पुलिस कर रही है।
इसी कड़ी में थाना पाली में क्षेत्र के टैक्सी ड्राइवरों की थाना में मीटिंग लिया गया जिसके पहले और हाल ही में ड्राइवरों से बुकिंग करने के बाद उनसे लूटपाट व हत्या जैसे घटनाओं की जानकारी दिया गया। सभी ड्राइवरों के समझाइश दी गई है कि बुकिंग करवाने आए व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट कर लें। मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लें कि नंबर सही है या नहीं। उसके बाद वाहन में बैठने वाले व्यक्तियों के साथ सेल्फी लेकर अपने घर वालों और टैक्सी यूनियन के वाट्सऐप ग्रुप में फोटो डालें। घर वालों से हर आधे एक घंटे में बात करते रहें और अपना खैरियत व लोकेशन भी बताते रहें। सभी ड्राइवर्स को यह सुझाव भी दिया गया कि गाड़ियों में जीपीएस भी लगवाएं।