
Bihar Election Exit Poll 2025: नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग भी खत्म हो गई है। इस बार राज्य की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से साफ है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है। अब से कुछ देर बाद ही तमाम टीवी चैनल और एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी करना शुरू करेंगे।
Bihar Election Exit Poll 2025: प्रमुख सर्वे एजेंसियां 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव की सीटों का अनुमान पेश करेंगी। इन एग्जिट पोल्स के ज़रिए जनता के मूड और संभावित नतीजों की शुरुआती तस्वीर सामने आएगी। इससे पता चलेगा कि राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बन रही है या फिर तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव होगा।
Bihar Election Exit Poll 2025: हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे। बता दें इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में हुआ, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को पूरा हुआ।



