Korba : एक तिवारी रेत तस्करो पर भारी.. माउंट चैन से कुदुरमाल नदी से हो रहा बेधड़क खनन…

कोरबा। जिले के रेत तस्करो पर जांजगीर के तिवारी भारी पड़ रहे है। कुदुरमाल रेत घाट से दिनदहाड़े माउंट चैन उतारकर रेत खनन करने का वीडियो वायरल हुआ है। रेत खनन करने वाले का नाम तिवारी बताया जा रहा है।
बता दें कि जिले के नदी नालों से अवैध रेत तस्करी पर अंकुश नही लग पा रहा है। बुधवार की दोपहर कुदुरमाल से रेत घाट मशीन लगाकर रेत खनन करने का एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद माइनिंग की टीम कार्रवाई करने पहुंची तब तक तस्कर माउंट चैन मशीन निकाल चुके थे। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत तस्करो की माइनिंग दफ्तर में कितनी सेटिंग है।
घाट पंचायत का और चला रहे तिवारी
सूत्रधार की माने तो महादेव सट्टा ऐप की तरह कुदुरमाल रेत घाट भी किराए में चल रहा है। घाट पंचायत के नाम है लेकिन उत्खनन जांजगीर का तिवारी कर रहा है। घाट किराए में लेकर चिन्हकित दायरे से बाहर बेधड़क खनन हो रहा है।
अवैध खनन कर रहे स्टॉक और बना रहे वैध
बताते चले कि रेत तस्कर नदी से रेत खनन कर स्टॉक करने में जुटे है। जिससे स्टॉक के रेत को वैध बनाया जा सके। हालांकि माइनिंग के टीम शहर के रेत तस्करो की कुंडली तैयार कर ली है जिसे जल्द बाछाने की बात कही का रही है।