
कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पोड़ी बाहर में निवासरत 9 साल की मासूम को अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। सिविल लाइन पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि पोड़ी बाहर में निवासरत एक परिवार उस समय सदमे में आ गया, जब घर में सोई 9 वर्षीय बालिका रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिवार जानो ने बालिका के अपहरण होने को सूचना तुरंत पुलिस को दी। सिविल थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका को ढूंढने पूरी ताकत लगा दी और 9 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद करा कर चैन को सांस ली। हालांकि अपहरण करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी अभी भी नही हो सकी है लेकिन जल्द ही अपहरण में शामिल को लोगो को गिरफ्तार करने की बात कही है।