
कोरबा। शहर में बदमाशो का आतंक बढ़ता जा रहा है। आज दिनदहाड़े बुधवारी बाजार के समीप ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख की रुपये लेकर फरार हो गए है। घटना को लेकर मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने कहा कि सीसीटीवी में बदमाशों का हुलिया कैद हो गया है। जल्द ही उठाईगिरी करने वालो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित IDBI बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर निकले थे। उन्होंने निहारिका स्थित एक व्यापारी को 50,000 रुपये दिए, जबकि बाकी 1.5 लाख रुपये उन्होंने कार में रख दिए। जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, दो नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और रकम लेकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।