प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा । पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर मंगलवार को मंगलवार को न्यायिक जांच अधिकारी राहुल शर्मा ने दर्री थाने का दौरा किया, जहां कुछ पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद सूरज की गिरफ्तारी से जुड़े आवश्यक दस्तावेज व थाने का सीसीटीवी फुटेज की जानकारी थाना स्टाफ से मांगी लेकिन जांच टीम को संतोषप्रद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जिसके बाद न्यायिक जांच अधिकारी ने जल्द से सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बता दें कि सूरज हथठेल की मौत को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। इसी बीच न्यायायिक जांच अफसर राहुल शर्मा की एंट्री दर्री थाना में हुई। जांच अधिकारी को देखते ही परिसर में सन्नाटा पसर गया। जांच के पहुंचे असफर ने सीसीटीवी की फुटेज सहित कई अहम जानकारी मांगी है। सूत्रों की माने तो जांच में थाने के स्टॉफ गोल मोल जवाब देते रहे। जिसे लेकर जांच टीम ने नाराजगी जताई है।