
कोरबा। गिरवी रखे मोबाइल को अनलॉक कर एआई के जरिए फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने जिनी अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
प्रार्थी साहिल खान (पिता याकूब खान, उम्र 28 वर्ष), निवासी एमपी नगर अटल आवास, थाना सिविल लाइन रामपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने निजी जरूरतों के लिए अंचल अग्रवाल उर्फ जिनी (निवासी एमआईजी-1/55 रविशंकर नगर) से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। इसके एवज में उन्होंने अपना ओप्पो मोबाइल फोन गिरवी रखा था।
आरोप है कि जिनी अग्रवाल ने मोबाइल का लॉक तोड़कर उसमें मौजूद निजी तस्वीरों को एआई तकनीक से एडिट किया और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने धमका-धमकाकर उनसे 25 हजार रुपये वसूल भी लिए और अब भी और पैसों की मांग कर रहा है। साहिल खान का कहना है कि वह लगातार ब्लैकमेल और मारपीट से बेहद प्रताड़ित हो रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिनी अग्रवाल के खिलाफ भयादोहन कर वसूली (Extortion) के अपराध में बीएनएस की धारा 308(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिनी अग्रवाल पर पहले से ही रविशंकर नगर कॉलोनी में अवैध शराब बिक्री के आरोप लगते रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक को वीडियो साक्ष्यों सहित शिकायत भी दी है।