BreakingFeatured

Janjgir Champa News: बरभांठा नहर पुल में नहर के फंसी मिली लाशों की गुत्थी सुलझी, प्रेमप्रसंग में हत्या को दिया गया था अंजाम, 3 नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी फंसी दो बालक लाश का मामला पुलिस ने 36 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों सहित तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मामला प्रेम प्रसंग का है।

जांजगीर चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 7 जनवरी थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो बालक अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इस मामले मे थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363 मेंं मामला दर्ज कर मृतक की पतासाजी की जा रही थी।

 

जांच के दौरान 12 जनवरी को पुलिस का सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है, जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई। जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था।

 

तलाशी के दौरान दूसरे गुम हुए बालक का शव भी उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला। दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302,201 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना की गई।

 

 

विवेचना के दौरान रास्ते के सीसीटीव्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तथा मुखबीर की सहायता से क्लू के अनुसार एक नाबालिग से सादे वेश भूषा में उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया जिसने बताया कि उसका तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक प्रेमिका को चाहते थे। इसी बात को लेकर उनमें आपस में मनमुटाव था। जिसके चलते उसने अपने दो अन्य सा​​थियों और मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे और प्रभात भैना को साथ लेकर हत्या का प्लान बनाया।

 

योजना के अनुसार सभी आरोपियों ने मृतक नाबालिग को उसकी प्रेमिका से मिलवाने के लिए 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाया गया था। सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे। जैसे ही वो वहां पहुंचे सभीनेलोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गढढे् में डालकर पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढ़क दिया।

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस का गुमराह करने के लिए मृतक के मेाटर सायकल को घटना स्थल से लगभग 2 किमी दूर मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाईल, पहने अपने-अपने कपडे़ कोे अपने-अपने घर में छिपा दिया। मामले का खुलासा होते ही पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड तथा पाईप बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया गया है।

 

अंधे कत्ल के गुत्थी को सुलझाने में सायबर सेल के निरीक्षण प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक पारस पटेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंन्द्रा, बलबीर सिंह, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक अर्जुन यादव, थाना प्रभारी मुलमुला सागर पाठक, चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, थाना प्रभारी शिवरीनारायण से निरीक्षक अशोक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे आरक्षक श्रीकांत सिंह, थाना चाम्पा के सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. विरेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button