
रायपुर। केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी ने करीब दो वर्ष के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस कैडर का पुनरीक्षण कर नए पदों को मंजूर किया है। भारत के राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ के आईपीएस का नया कैडर 153 अफसरों का होगा। यह 2017 में मंजूर कैडर से 11 अधिक होगा।
इनके लिए नए पदों में साइबर क्राइम और राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) के साथ पिछली सरकार के समय गठित जीपीएम, मोहला मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, एमसीबी और एमकेजी जिले के एसपी के पद शामिल हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार डायरेक्ट आईपीएस (आरआर) 99 से बढ़ाकर 109 और राज्य पुलिस सेवा कैडर 43 से बढ़ाकर 46 कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के बाद अब राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस प्रमोशन में फायदा मिलेगा। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य आईपीएस कैडर का 2004 में पुनरीक्षण बाद 81 पद,दूसरा 2010 में 103 और तीसरी बार 2017 में 142 पदों को मंजूरी दी गई थी।