BreakingFeaturedखेलदेश

IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम और रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बने शतकवीर

न्यूज डेस्क।जयपुर में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के मैच में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए शतक जड़ डाला। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर सभी की गेंदों पर खूब छक्के उड़ाए। ईशांत के एक ओवर में तो वैभव ने 26 रन ठोक डाले। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी देखकर डगआउट में बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी बेहद खुश नजर आए।

करीम जन्नत का डेब्यू किया खराब

वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जीटी के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। अपनी पारी के दौरान वैभव ने इस मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत की बोहनी भी खराब कर डाली। उन्होंने करीम जन्नत के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक डाले। वैभव की पारी का एक्साइटमेंट ऐसा था कि अभी तक व्हीलचेयर पर बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े हो गए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वैभव का मनोबल बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button