Collector अजीत बंसत को हटाने की मांग पर अड़े ननकी राम कंवर…! 14 बिंदुओं में लगाए आरोप…बिलासपुर कमिश्नर से मांगी गई जांच रिपोर्ट
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन

कोरबा, 03 अक्टूबर। Collector : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में बिलासपुर संभागायुक्त सुनील सोनी को जांच सौंपी गई है और उनसे प्रतिवेदन शुक्रवार तक प्रस्तुत करने को कहा गया है।
कंवर ने लगाए 14 गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री कंवर ने कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं में प्रशासनिक अनियमितताओं, मनमानी व कार्यशैली में पारदर्शिता की कमी जैसे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर की तत्काल तैनाती समाप्त करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे 4 अक्टूबर को सीएम हाउस रायपुर के समक्ष धरना देंगे।
मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कमिश्नर को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री स्वयं भी इस विषय पर ननकी राम कंवर से चर्चा कर सकते हैं।
प्रशासनिक गलियारों में हलचल
कलेक्टर के खिलाफ हुई शिकायत और जांच के आदेश के बाद प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है। यह मुद्दा अब राज्यस्तरीय राजनीतिक चर्चा का विषय बन चुका है। अधिकारी वर्ग में भी इस जांच को लेकर चिंतन और अटकलें तेज हो गई हैं।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई तय होगी।