
कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत कोरबा में पार्टी के मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे। चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कोयला चोर-डीजल चोर, कबाड़ी को चेतावनी देते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि या तो वो सुधर जाए या तो कांग्रेस को जिताये, नहीं तो हमलोग अगले साल से इनको भगाने की कोशिश करेंगे।
कोरबा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत के आरोप पर पलटवार करते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में प्रदेश के साथ ही कोरबा जिला में कोयला, डीजल और कबाड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला। सरकार के संरक्षण में ही कोयला परिवहन में 25 रूपये टन की वसूली कर अरबों रुपए का घोटाला हुआ। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद सारे अवैध कारोबार पर नकेल कसा गया है। मंत्री देवांगन ने दावा किया कि डाॅ.महंत अगर उन पर अवैध कारोबार में कमीशन लेने का आरोप लगा रहे है, तो उसे प्रूफ करे।
देखें किस अंदाज में चेता रहे हैं महंत…



