
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत घोघरा डैम में 18 जंगली हाथियों का दल नहाते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। यह मनोरम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। वन विभाग ने इस क्षेत्र में 147 हाथियों के दल की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है और मुनादी कराकर सतर्कता बरतने की अपील की है।
VDO : ड्रोन से निगरानी, वायरल हुआ वीडियो
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के घोघरा डैम में हाथियों का यह दल नियमित रूप से पानी पीने और नहाने आता है। वन विभाग और हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे की मदद से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और 18 हाथियों के इस समूह को नहाते हुए रिकॉर्ड किया। यह वीडियो न केवल प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता को भी उजागर करता है। वन विभाग ने बताया कि ये हाथी लामीखार, सिंघीझाप, देउरमाल और कोशलपुर जैसे क्षेत्रों की ओर बढ़ सकते हैं, जिसके चलते आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।