Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

अवैध खनन व परिवहन के मामले में 1 चैन माउण्टेन और 1 हाइवा जब्त.. कोरबा में मुहूर्त का इंतजार…

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के उडनदस्ता दल प्रभारी प्रभारी उत्तम प्रसाद खूँटे एवं टीम द्वारा जिला जॉजगीर चॉपा के शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन/भण्डारण करने वाले वाहनो / स्थानो का औचक जाँच किया गया।

 

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र से 01 स्थान पर खनिज रेत के अवैध भण्डारण स्थल से 01 चैन माउण्टेन एवं 01 हाईवा को जप्त कर अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button