मुंगेली। आजकल के नौजवान मशहूर होने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते हैं। ऐसा ही गजब का एक मामला आया है। जहां मुंगेली जिले के नौजवान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऐसी खबर फैलाई कि बधाई देने वालों तांता लग गया, मीडिया कर्मी भी घर पहुंच गए। कलेक्टर ने भी घर आकर मिठाई खिलाई, लेकिन जब सच सामने आया तो लोगों ने खूब खिल्ली उड़ाई। पुलिस ने शिकायत पर तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि आरोपियों की पहचान ग्राम सुरीघाट निवासी मनोज कुमार पटेल, श्रवण कुमार साहू, राजेंद्र साहू के रूप में हुई है। मुंगेली थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने श्रवण के व्हाट्सऐप से यूपीएससी क्रैक करने की सूचना तहसीलदार अंकित राजपूत को भेजी, जिन्होंने पटवारी पल्लवी भास्कर को बताया। पटवारी बधाई देने घर आ गईं और उन्होंने तहसीलदार से मिलवाने को कहा। उनके साथ मीडिया वाले और कलेक्टर राहुल देव भी आ गए, लेकिन मनोज से एक चूक हो गई। उसने कलेक्टर से इनाम के बारे में पूछ लिया।
उसने कहा कि यूपीएससी क्रैक करने पर इनाम मिलता है क्या? कलेक्टर को शक हो गया और उन्होंने मनोज से इनाम देने के बहाने एडमिट कार्ड मांग लिया, जो मनोज दे नहीं पाया। कलेक्टर ने फोन करके मामले की जानकारी तहसीलदार अंकित को दी। वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच कराई। मामला बढ़ता देखकर मनोज ने कबूल लिया कि उसने झूठी खबर फैलाई है। मनोज ने बताया कि उसने प्रीलिम्स दिया था, लेकिन क्रैक नहीं कर पाया।
यह सुनकर तहसीलदार ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर मनोज के खिलाफ धारा 419 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की। मनोज की निशानदेही पर उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मनोज पहले भी इस तरह की हरकतें करता रहा है। वह एक शख्स से 2 लाख हड़प भी चुका है।